नानी को घर पहुंचाने जा रहा था नाती, अज्ञात वाहनों ने दोनों को रौंदा, मौत



जनसंदेश न्यूज़
बभनी/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। 
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार 17 पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी वार्ड नंबर पांच लाल टावर थाना अनपरा अपने नानी को घर पहुंचाने सरोउत थाना बसंतपुर छत्तीसगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह पिपराखांड पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंदते हुए भाग गया। बाइक पर सवार दोनों नानी और नाती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। 
सूचना मिलते ही थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार होली पर अपने चौनपुर गांव में अपने फूफा गजानन के घर आया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार