मुगलसराय नगर पालिका व जल निगम को चुना लगाने वाले जालसाज धराए, कुछ तरह फर्जी तरीके से करते थे चेक क्लोनिंग



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। मुगलसराय और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को चेक क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने वाली अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से जालसाजी में प्रयुक्त पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, सिम कार्ड सहित हथियार बरामद किये।
प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी नगर प्रेमचंद ने बताया कि सीओ सदर कुंवर प्रभात के नेतृत्व में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा व प्रभारी एसओजी अभय कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध मुगलसराय डीआरएफ ऑफिस के सामने मौजूद है। सूचना कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची टीम ने तीन व्यक्तियों को दबोचा। पुलिस ने उनके पास से कई एटीएम, आधार और व सिम कार्ड के साथ ही हथियार बरामद किया। 
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश मिश्रा उर्फ सोनू निवासी लहुराबीर वाराणसी, विपिन त्यागी उर्फ अमित त्यागी निवासी मण्डुआडीह वाराणसी व अनुप शर्मा निवासी सिध्देश्वर गली वाराणसी बताया। और यह भी बताया कि वें किसी भी सरकारी व गैर सरकारी संस्था के चेक प्राप्त कर उसे एक पुराने साथी कुंदन सेठ के माध्यम से नागपुर में चेक क्लोनिंग कराकर फर्जी तरीके से खुलवाएं खाते में पैसे ट्रांसफर कराकर निकाल लेते थे।  
मुगलसराय जलनिगम, नगरपालिका के चेको का भी क्लोनिंग कराया गया था। बताया कि फर्जी आधार व पैन व सिम से खाता खुलवाकर उससे एटीएम प्राप्त करते फिर उसी खाते में चेक क्लोनिंग पैसा ट्रासफर कराने के उपरांत एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुगलसराय कोतवाली व एसओजी की टीम रही।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार