मुगलसराय जंक्शन पर एक केरला और दो तमिलनाडु के शातिर धराए, मलेशिया जा रहा 15 करोड़ के......



जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। डीआरआई के टीम को मंगलवार की देर रात बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 15 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) वाराणसी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची और नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की। डीआरआई की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। उसमें से तीन व्यक्ति को चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 15 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद हुआ। 
टीम ने बरामद की गई ड्रग्स जब्त कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बनारस ले गई। डीआरआई की टीम द्वारा पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम रियास निवासी कोल्लम केरला, विमल राज व जमुना खान निवासी शिवगंगा तमिलनाडु बताया। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रग्स सिंथेटिक है। जिसे केमिकल एक्सपर्ट द्वारा तैयार की जाती है। बताया कि ड्रग्स का जखीरा मलेशिया के लिए ले जाया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा