मोटर पार्ट की दुकान में लगी आग, अफरा तफरी


डॉ. आनंद मिश्रा


वाराणसी। नदेसर स्थित मोटर पार्ट की दुकान में शनिवार की देर रात तीन बजे लगी आग से अफरातफरी मच गई। लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देख दुकान मालिक आदिल को जानकारी दी। आदिल ने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से अगल-बगल की सटी दुकानें पूरी तरह से सुरक्षित रही जब कि दुकान के ऊपरी हिस्से में बने गोदाम में रखे लाखों रुपये के समान को नही बचाया जा सका। मौके पर कैन्ट पुलिस व नदेसर चौकी प्रभारी अशोक सिंह भी मयफोर्स सक्रिय रहे।


फायर ब्रिगेड की माने तो  प्रथम दृष्ट्या आग लगने  की वजह शार्ट सर्किट ही है। घटना की जानकारी के बाद आसपास सैकड़ों की भीड़ भी जुटी रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा