मॉडल ब्लॉक: सेवापुरी ब्लाक का दौरा करेंगे केंद्र व सूबे के आला अफसर


मॉडल विकास खंड बनाने को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है यह ब्लाक


भारत सरकार के सचिव, प्रमुख सचिव कृषि समेत आयुक्त ग्राम्य विकास भी आएंगे


14 मार्च को आ रही नीति आयोग की टीम के सदस्य गांवों में लगा सकते हैं चौपाल

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। नीति आयोग की पहल पर देश का पहला मॉडल ब्लाक बनने की ओर बढ़ रहे सेवापुरी विकास खंड के लिए कार्ययोजनाओं का खाका खींचा जा चुका है। तीन महीने के भीतर इस ब्लाक को आदर्श विकास खंड बनाने की कवायद है। इसके लिए आयोग की टीम एकबार फिर इसी सप्ताह दौरा करेगी। अबकी टीम के सदस्य सीधे सेवापुरी ब्लाक के गांवों का भ्रमण करेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि दल के अधिकारी कुछ गांवों में चौपाल भी लगाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के दल के साथ सचिव भारत सरकार राजेश भूषण के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रमुख सचिव एवं वाराणसी जनपद के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह और आयुक्त ग्राम्य विकास के. रवींद्र नायक भी शामिल रहेंगे। इस दल का आगमन 14 मार्च को होगा। कुछ दिनों पहले ही नीति आयोग की एक टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सेवापुरी को मॉडल ब्लाक बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान दिलाया था।
उस मीटिंग में आयोग के अफसरों ने सेवापुरी विकास खंड में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के बारे में भी मार्ग-दर्शन दिया था। फिलहाल यहां के अफसरों ने सेवापुरी ब्लाक के लिए कार्ययोजना बना ली है। 87 ग्राम पंचायत, एक दर्जन न्याय पंचायत और दो लाख 35 हजार 742 की जनसंख्या वाले सेवापुरी विकास खंड में कुल साक्षरता दर 76.26 फीसदी है। ब्लाक का लिंगानुपात 934 है। विकास खंड में 188 राजस्व ग्राम और 178 आबाद गांव हैं। गैर आबाद गांवों की संख्या दस है।
इस विकास खंड के लिए बनायी गयी कार्ययोजना में भूमिगत नाली, खुली नालियां, एनआरएलएम के अंतर्गत समूहों का गठन, मुख्यमंत्री आवास योजना, इंटरलॉकिंग, सीसीरोड, सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट समेत कृषि, पेयजल, समाज कल्याण, पशुपालन, आईसीडीएस, मृदा परीक्षण, सामुदायिक शौचालय आदि के अलावा विभिन्न विभागों की पेंशन व अनुदान योजनाओं से ब्लाक के लोगों को लाभांवित किया जाएगा। प्रथम चरण में पायटल प्रोजेक्ट के तौर पर लिये गये सेवापुरी विकास खंड को मॉडल ब्लाक के तौर पर संतृप्त करने के बाद दूसरे चरण में जनपद के दो अन्य विकास खंडों को आदर्श ब्लाक के तौर पर लेंगे। तीसरे चरण में अन्य विकास खंड शामिल किये जाएंगे।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा