मिनी ट्रक के पहिये के नीचे आ गया साइकिल सवार अधेड़, हुई दर्दनाक मौत


जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। कोतवाली अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित छाछो मोड़ के करीब एक साइकिल सवार अधेड को डीसीएम ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। धक्के के कारण वह साइकिल सहित चक्के मे फंसकर थोड़ी दूर तक घिसटता चला गया। उसके गिरने पर ट्रक का पिछला पहिया उसके सीने पर चढ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।
ग्राम छाछो निवासी लालचन्द बिन्द (55) पुत्र सहतू राम की स्थानीय चुंगी चौराहे के पास चायपान की दुकान है। दोपहर मे वह घर से दुकान आने के लिए साइकिल से निकला था। जैसे ही छाछो मोड़ से नेशनल हाईवे पर आया वैसे ही जौनपुर की तरफ से आ रही मिनी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक मृतक ट्रक के पहिये मे साइकिल सहित फंस गया। और जब गिरा तो पिछले पहिये के नीचे आ गया। लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एंबुलेंस से बुरी तरह घायल को सीएचसी लाया गया। जहां उपचार के पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार