मंडुवाडीह थानेदार पर गिरी गाज


रवि प्रकाश सिंह


चेन स्नैचिंग पर अंकुश लगाने में रहे नाकाम


चार थानों पर नये इंस्पेक्टर तैनात


वाराणसी। कानून व्यवस्था  सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी ने वाराणसी के कुछ थानों पर बड़ा बदलाव किया है। एक थाने के इंस्पेक्टर को चेन स्नेचिंग के मामलों पर रोक न होने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं एक इंस्पेक्टर को लाइन स्थानांतरित किया गया है।


मंडुवाडीह क्षेत्र में लगातार चेन छीनने की घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने के चलते इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिए गए। मंडुवाडीह थाने के नए प्रभारी निरीक्षक के तौर पर इंस्पेक्टर महेंद्र राम प्रजापति को तैनात किया गया है।एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बीमारी के कारण लंबी छुट्टी पर चल रहे इंस्पेक्टर भेलूपुर राजीव रंजन उपाध्याय को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को भेलूपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक तैनात किया गया है।


वहीं, सब इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी को नए पर्यटन थाना का प्रभारी और सब इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को नए थाना लालपुर-पांडेयपुर का थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार