मनमानी रोकने को दुकानों पर चस्पा हो रेट लिस्ट, सामग्री के निर्धारित दर की कर रहे अनदेखी कर रहे दुकानदार


मुहल्लों में समाचार-पत्र न पहुंचने का बना रहे हैं बहाना


सरैयां क्षेत्र के रिटेलरों को मंडी जाने से रोक रही पुलिस


इब्राहीमपुरा, सरैयां आदि क्षेत्र की दुकानों में नहीं है आटा


होम डिलेवरी के जरिये कई इलाकों में पहुंचा रहे सामग्री

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। मंडी समिति की ओर से विभिन्न सामग्री के फुटकर रेट तय करने के बावजूद तमाम दुकानदार मनमाने रेट में सामान बेच रहे हैं। वह तर्क दे रहे हैं कि उनके मुहल्लों में समाचार-पत्र नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए अखबार में प्रकाशित समिति द्वारा जारी दर के बारे में जानकारी नहीं है। इस पर आमलोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अफसरों की ओर से तय की गयी रिटेल की दुकानों पर मंडी समिति से निर्धारित दर का सूची चस्पा करा दी जाय। इधर, डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि 100-200 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले लोगों को भी होम डिलेवरी के जरिये सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है
लॉकडाउन के कारण तमाम दुकानदार अधिक से अधिक मुनाफा कमाने में जुटे हैं। वह मंडी समिति के जारी की गयी सब्जी, फल आदि ने रेट को मामने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। वह ग्राहकों की ओर से अखबारों में छपी रेट लिस्ट पेश किये जाने पर भी अधिक दर पर सामग्री बेच रहे हैं। इस कारण विभिन्न मुहल्लों के लोगों ने सुझाव दिया कि यदि दुकानों पर निर्धारित रेट लिस्ट कराने की जरूरत है।
दूसरी ओर, नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी और व्यापारी नेता बदरुद्दीन अहमद ने बताया कि सरैयां इलाके के दुकानदारों के पास आटा उपलब्ध नहीं है। सरैयां के रेलवे लाइन के निकट स्थित सरैयां समेत आसपास के इलाकों में इब्राहीमपुरा, नींबू की बाग, फकीर टोलिया, पक्के महाल आदि मुहल्लें के दुकानदार विश्वेश्वरगंज स्थित गल्ला मंडी के थोक कारोबारियों ने राशन खरीदते हैं। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन में सुबह जब यह दुकानदार विश्वेश्वरगंज मंडी जाने के लिए निकलते हैं तो गली के बाहर पुलिस उन्हें खदेड़ देती है।
फलस्वरूप इस क्षेत्र के रिटेलर मंडी नहीं जा पा रहे हैं। इधर, गांधी नगर, नरिया, दशमी, रोहित नगर आदि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनियों में होम डिलेवरी की टीम नहीं पहुंच रही है। दूसरी ओर, डीएम श्री शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतिदिन कम से कम पैसा कमाने वालों को भी होम डिलेवरी के माध्यम से राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार