मनमाने फीस को लेकर अभिभावकों का सनबीम डालिम्स पर जमकर हंगामा, धन उगाही का आरोप, स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूले


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मनमाने फीस को लेकर बुधवार को अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में सनबीम डालिम्स रामकटोरा पर जमा हुए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि सारे फीस जमा करने के बाद भी मिसलेंससियस फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधन द्वारा धन उगाही किया जा रहा है।



बता दें कि सनबीम डालिम्स रामकटोरा स्कूल में बुधवार को बच्चों के रिजल्ट देने के लिए बुलाया गया था। जहां सैकड़ों की संख्या में अभिभावक पहुंचे हुए थे। इसी दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा मिसलेंसियस फीस के नाम से अलग से शुल्क मांगा जाने लगा। जिस पर कई अभिभावकों ने आपत्ति जताई। 



जिसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सिर्फ उन्हीं लोगों को रिजल्ट दिया जा रहा था। जिन्होंने मिसलेंससियस फीस जमा किया। अन्य अभिभावकों के बच्चों का रिजल्ट स्कूल प्रबंधन द्वारा देने से इनकार कर दिया गया। जिस पर कई अभिभावक भड़क गये। 



अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित सारे फीस हम लोगों द्वारा दे दिये जाने के बावजूद आज जब रिजल्ट देने की बारी आई तो मिसलेंससियस फीस के नाम पर धन उगाही करने का काम कर रहे है। सैकड़ों की संख्या में जमा हुए अभिभावक स्कूल के सामने हंगामा करने लगे। जिससे स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार