मकान मालिक और किरायेदार में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे में तीन गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। स्थानीय कस्बा खेतासराय-दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित एक मकान मालिक और किरायेदार में मारपीट हो गया। जिसमें दोनों तरफ़ से चले लाठी-डण्डे में तीन घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया। मारपीट में सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में भर्ती कराया। तथा दोनों के पक्ष के लोगों में हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे उक्त मुख्य मार्ग पर स्थित मकान मालिक अली हैदर व किरायेदार फैजान में दुकान को लेकर मारपीट हो गया। मकान मालिक अपनी दुकान का निर्माण के लिए दुकान के पीछे खाली जमीन पर काम करवा रहे थे। जबकि मामला न्यायालय में लाम्बित है।
पीड़ित किरायेदार का आरोप है कि दुकान में लगे शटर भी तोड़ने लगे। जिसका किरायेदार ने विरोध किया। इतने में बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चलने लगे। इतने में देखते-ही-देखते एक पक्ष से मो0 फैज़ान (35), रजीउद्दीन (22) तथा दूसरे पक्ष से अशरफ (30) घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।