महिला को ‘कोरोना’ बोलकर मुंह पर थूका, हुआ फरार
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मणिपुर की महिला को ‘कोरोना’ बोलकर उसके ऊपर थूक दिया। घटना की जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज किया।
सूचना के मुताबिक बीते रविवार को नई दिल्ली में आई मणिपुर की महिला को उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक युवक के साथ कहासुनी हो गया। जिसके बाद आरोपी युवक ने उस महिला के ऊपर थूक कर उसे ‘कोरोना’ कहा और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया।