मार्टिन से चारपाई में लगी आग, रिहायशी मड़ई जलकर खाक, प्रधान व चौकी इंचार्ज ने किया मदद



जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली। धीना थाना क्षेत्र के पाण्डेपुर गांव में सन्तोष डोम का रिहायसी मड़ई में आग लग गई। जिससे उसकी गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं प्रधान सुभाष यादव ने उसे खाने पीने की मदद करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
सूचना के मुताबिक सोमवार की सुबह पाण्डेयपुर गांव निवासी संतोष अपनी मड़ई में मार्टिन (मच्छर मारने वाला क्वायल) लगाकर सोया हुआ। सोमवार की सुबह वह शौच के लिए खेत की तरफ चला गया। जहां व चारपाई के नीचे लगे मार्टिन को हटाना भूल गया। जिसके कारण चारपाई में आग लग गई। 
देखते ही देखते सन्तोष डोम का सारा सामान एवं खाद्य सामग्री जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना गामीणों ने पुलिस चौकी अवहीं को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधान सुबास यादव ने सन्तोष को खाने के लिए खाद्य सामग्री एवं बर्तन दिए। वही चौकी इंचार्ज ने कपड़ा, चारपाई सहित मड़ई पुनः स्थापित कराने की बात कही। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार