मार्निंग वॉक पर निकली महिला को जमीन की गिरे हाईटेंशन तार से लगा करंट, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। तहसील क्षेत्र के शेखजैनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में जाते समय एक महिला रास्ते मे गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गई। महिला को करेंट लगने जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद महिला को सीएचसी मछलीशहर ले गए। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 
बताते है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी धर्मा देवी पत्नी रमेश चन्द्र शुक्रवार की सुबह खेत मे जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गिरे विद्युत तार पर उनका पैर पड़ने के चलते उन्हें करेंट लग गया। महिला को करेंट लगने की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचने के बाद आनन-फानन में उन्हें सीएचसी मछलीशहर लेकर पहुंच गए। जहां पर चिकित्सक ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। महिला के मृत होने की चिकित्सक द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद परिजनों की आंखे नम हो गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा