मार्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के विछि गांव के पास बुधवार की सुबह वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंडी होटल निवासी सोहन लाल के 64 के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
सूचना के मुताबिक चंडी होटल निवासी सोहन लाल सुबह अपने कुछ साथियों के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और वे सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा