मानसिक रूप से परेशान पर्यटक ने लगाई फांसी


रवि प्रकाश सिंह


तमिलनाडु से काशी घूमने आया था युवक, बाथरूम में मिली लाश


वाराणसी। अपने दोस्तों संग छह दिनों के लिये काशी घूमने आए एक व्?यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। रामनाथम (40) तमिलनाडु का रहने वाला था जो बीते दिनों दशाश्वमेध थाना के नाटकोट क्षेत्रम में दो दोस्तों के साथ आ कर ठहरा हुआ था। शनिवार की शाम को मंदिर में दर्शन करने के बाद तीनों अपने कमरे में चले गये।


 


रामनाथम शौचालय जाने की बोल कर गया और फांसी लगा ली। दोस्?तों के अनुसार बाथरूम में अधिक समय बीतने पर आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो तत्काल सूचना मठ के मैनेजर को दी गई। इसके बाद तुरन्त पुलिस को सूचित कर बाथरूम का गेट तोड़ा गया। जब युवक की हालत देखी तो दोस्तों का हाल बेहाल हो गया। बाथरूम में खिड़की पर गमछे के सहारे उसने फांसी लगा ली थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित कर दिया है। दोनों दोस्तों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं और वह मानसिक रूप से परेशान था। बताया कि तीनों लोग काशी में दर्शन पूजन और घूमने के लिए आये थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार