मामा ने सात साल के भांजे पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, बहन ने कराया मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जैतपुर थाने के बगवानाले के पास एक मामा ने कंस का रूप धारण कर लिया और अपने ही भांजे के सर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में भांजे को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे की मां ने अपने भाई के खिलाफ जैतपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


जैतपुरा के बगवानाले के पास निवासी शम्भू नाथ सिंह (35) घर में अपनी पत्नी और पिता के साथ रहता है। दो दिन पहले ही उसकी बहन मध्यप्रदेश से अपने मायके आई है। गुरूवार की सुबह अचानक शंभू ने अपने सात साल के भांजे के सर पर पीछे से कुल्हाडी से कई वार किये। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बेटे की चीख सुनकर मौके पर पहुंची मां ने स्थिति देख बदहवास हो गई।


आनन-फानन में बच्चे को न्यूरो सिटी में भर्ती कराया। जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है। बहन ने अपने भाई शम्भू के खिलाफ में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


मामा का मानसिक संतुलन ठीक नही
आस पड़ोस के लोगों की माने तो शम्भू अपने कालोनी का अच्छा लड़का होने के साथ-साथ एक अच्छा छात्र भी था। वह इंजीनियरिंग भी किया हुआ है। अभी कुछ वर्ष पहले ही उसकी दिमागी हालत काफी खराब हो गया है। किसी को भी पहचानता भी नही है। बहन उसको समझाने के लिए ही आयी हुई थी। जहां यह हादसा हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा