लॉकडाउन से शराबबंदी के कारण नौ शराबियों की गई जान, सात ने की आत्महत्या और दो की ऐसे हुई मौत


जनसंदेश न्यूज़
नई दिली। कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में कई लोगों की कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है। कुछ लोगों गरीबी और लाचारी के कारण अनाज के दाने ना मिलने के कारण परेशान है, तो कई लोग घर ना पहुंच पाने के कारण पैदल ही अपनी दूरी तय करने में लगे हुए है। लेकिन केरल में एक अलग ही मामला सामने आया है। 
लॉकडाउन की घोषणा के बाद केरल में शराब ना मिलने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले नौ लोगों में 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक को हार्ट अटैक हुआ। वहीं अन्य एक ने आफ्टरशेव लोशल पी लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 
बता दें कि इस समय पूरे भारत में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य केरल ही है। जिसमें अब तक 200 से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सामने आई है। राज्य में होटल और ताड़ी की दुकानों सहित सभी शराब दुकानों के बंद होने से एक अलग तरह की त्रासदी पैदा हुई और इन 9 लोगों की जान गई।
पुलिस ने अनुसार शराब ना मिलने के कारण हुई मौत की शुरुआत शुक्रवार को कोच्चि के त्रिशूर और मुराली से सनोज के साथ हुई। इसके बाद कन्नूर में विजिल, कोल्लम के बीजू और सुरेश और कोच्चि के वासु (सभी शनिवार को) और तिरुवनंतपुरम से कृष्णन कुट्टी (रविवार को सूचना दी गई) ने आत्महत्या की। रविवार को इसी कारण से एक इमारत से कूदने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति का कोट्टायम के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कायमकुलम के नौशाद ने शनिवार को शराब न मिलने पर शेविंग लोशन का सेवन कर अपनी जान गंवा दी, जबकि कोल्लम के मुरलीधरन आचार्य का रविवार को शराब न मिलने से हृदयगति रुकने से निधन हो गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार