लॉक डाउन में मनमाने ढ़ंग से सामग्री बिक्री ना रोकने पर डीएसओ समेत तीन को नोटिस


गांव-मुहल्लों में नहीं भेजीं रिटेल गाड़ियां


ओवर प्राइसेस पर नहीं लगा सके रोक


न धर-पकड़ की और न ही प्राथमिकी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। लॉक डाउन में मनमाने ढंग से सामग्री की बिक्री न रोक पाने समेत प्रवर्तन की कार्रवाई की सूचना न देने के आरोप में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने डीएसओ दीपक कुमार वार्ष्णेय, जिला खाद्य एवं विपण अधिकारी अरुण त्रिपाठी और सचिव मंडी समिति देवेंद्र कुमार वर्मा को यह नोटिस देते हुए दो दिनी के भीतर जवाब मांगा है।
बीते मंगलवार रात्रि से देशभर में घोषित लॉक डाउन के 24 घंटे बीतने के बावजूद इस अफसरों ने आवयक वस्तुओं की रिटेल गाड़ियां मोहल्लों और गांव में भेजने की कोई सूचना डीएम को उपलब्ध नहीं करायी। तीनों अधिकारियों ने बुधवार को मार्केट में महंगे रेट पर सब्जी और राशन की हुई बिक्री पर किसी प्रकार की धर-पकड़ करने और प्राथमिकी तक दर्ज कराने की जरूरत भी नहीं समझी। उन्होंने न तो किसी दुकान को सीज किया और न ही ओवर प्राइसेस रोकने के लिए किसी प्रकार का कदम उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया दिखाते हुए तीनों अफसरों को नोटिस जारी किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार