लॉक डाउन में कालाबाजारी, कई के खिलाफ रपट दर्ज, डीएम और मजिस्ट्रेट ने किया दौरा


सात सब्जी विक्रेता और एक गैस एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी


खोजवां इलाके में नमकीन की एक दुकान कर दी गयी सील

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे बचाव के लिए जनपद में लॉक-डाउन के दौरान गुरुवार को काला बाजारी करते कई सब्जी विक्रेताओं और एक गैस एजेंसी के खिलाफ रपट दर्ज करायी गयी। वहीं, दुकान बंद करने के लिए तय समय की अनदेखी पर एक दुकान सील कर दिया गया।
आमलोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुगमता एवं सही मूल्य पर कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपनी कटिबद्धता व्यक्त की है। गुरुवार को लॉक-डाउन के दौरान सुबह निर्धारित अवधि में आवश्यक वस्तु की बिक्री के लिए खुली दुकानों से सही रेट में सामग्री की बिक्री सुनिश्चित कराए जाने के लिए डीएम ने समेत मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। डीएम और एसएसपी ने पहड़िया मंडी, विश्वेश्वरगंज मंडी और सिगरा स्थित सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया।
उसी क्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने केंद्र इलाके में सब्जियों की कालाबाजारी कर रहे सात दुकानदारों को पकड़ा। उन्होंने एक गैस एजेंसी पर भी ऐसा ही प्रकरण देखा। उसके बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी। दूसरी ओर, खोजवां क्षेत्र में दुकान बंद करने के लिए पूर्व निर्धारित समय को लेकर तय प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर नमकीन की एक दुकान को सील करा दिया गया। भ्रमण के दौरान आमलोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोग पालन करते देखे गए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा