लाइव लोकेशन में एक दर्जन से अधिक सचिवों और दो एडीएओ पंचायत थे गैरहाजिर, कटा वेतन
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के विकास खंडों में तैनात सचिवों की प्रतिनिदिन लाइन लोकेशन के जरिये दोबारा निगरानी शुरु हो चुकी है। बुधवार को मौके पर गैरहाजिर रहे सचिवों समेत दो एडीओ का एक दिन का वेतन काट लिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने सचिवों की लाइव लोकेशन की मॉनिटरिंग के लिए जिन कर्मचारियों को जिम्मदारी सौंपी है, वह प्रतिदिन पूर्वाह्न दस बजे से 10.20 बजे तक सचिवों की रिपोर्ट ले रहे हैं। बुधवार को डीपीआरओ को सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिक छह ब्लाकों के 15 ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों समेत दो सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने-अपने गांव व क्षेत्र में मौजूद नहीं थे।
अनुपस्थित पाये गये सचिवों में चिरईगांव विकास खंड में गुंजन सिंह, बड़ागांव ब्लाक में ज्योति सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, हरहुआ में प्रमोद पाठक, हरिवंश सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, सीताराम, बीना सोनकर, हिना पांडेय, सुनिधि त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह गैरहाजिर रहे।
इसीप्रकार क्षेत्र के नदारद रहे अन्य सचिवों में चोलापुर विकास खंड के संजय सिंह यादव, चंदा सिंह व मनोज कुमार त्रिपाठी तथा सेवापुरी ब्लाक में मुकेश शर्मा लाइव लोकेशन पर नहीं थे। वहीं, गैरहाजिर रहे एडीओ पंचायत में पिंडरा विकास खंड के वीरेंद्र मिश्र और काशी विद्यापीठ ब्लाक के श्रवण सिंह थे। डीपीआरओ शश्वत आनंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी का एक दिन का वेतन काट लिया गया है।