लालू के लाल... बेमिसाल, सीएम राहत कोष में दी एक महीने की सैलरी, आवास को क्वारंटाइन बनाने के लिए दिया....


जनसंदेश न्यूज़
बिहार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक बेमिसाल कार्य किया। उन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में अपनी एक महीने की सैलरी देते हुए अपने आवंटित आवास को जाँच केंद्र या क्वारंटाइन बनाने की बात कहीं। 
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सभी से आवाह्न किया कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँ। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें। जितना बन सके, उतना करें। मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करे। कहा कि सरकार यदि चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का जाँच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा