कुवैत से लौटा युवक 2 मार्च को ही आया था घर, प्रशासन को मिली सूचना तो मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
मझौवां/बलिया। रामगढ़ चौकी इंचार्ज पंकज सिंह के फोन पर किसी ने कुबैत से आए व्यक्ति की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसके घर पहुंची पुलिस ने युवक को चिकित्सालय ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
बताया कि गंगापुर नई बस्ती प्लाट में एक युवक कुवैत से आकर रह रहा है। सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस चौकी के सिपाही हरकत में आ गई। चौकी इंचार्ज ने युवक से मिलकर जानकारी हासिल की। गंगापुर नई बस्ती प्लाट में धनई पासवान पुत्र राम आसरे पासवान कुबैत से 2 मार्च से ही अपने घर पर है। सूचना पर पहुंचे सीएचसी सोनवानी के डॉक्टरों की टीम ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों ने युवक को 15 दिन तक घर के अंदर अलग कमरे में रहने का हिदायत दिया।