क्रिकेट खेल कर अभी घर लौटा ही था बेटा कि सीने में उभरा तेज दर्ज और.....


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। क्रिकेट खेलकर घर लौटे एक युवक की रविवार को सीने तेज दर्द हुआ और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन को विश्वाश नही हो रहा है कि उनके बेटे की मौत हो गयी है।
चेतगंज थाना अंतर्गत पियरी निवासी आयुष (20) वर्ष रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण वह दोस्तों जे साथ क्रिकेट खेलने के लिए सम्पूर्णानन्द विवि के ग्राउंड में गया था। दोपहर में क्रिकेट खेलकर घर पहुंचा। उसने अपने मम्मी से सीने दर्द होने की बात कही। मां ने उसके सीने में दर्द का क्रीम लगाया। दर्द कम होने के बजाय और बढ़ता गया। अभी घर वाले कुछ समझ पाते ता तक आयुष जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देखकर घर मे हड़कम्प मच गया। 
परिजन बाइक से लेकर युवक को मण्डलीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके मौत की जानकारी होने पर परिजन के साथ ही मोहल्ले के लोग व दोस्तों को विश्वाश ही नही हो रहा है कि उसकी मौत हो गयी। आकस्मिक के चिकित्सक डॉ. वीके सिंह का कहना है कि मरीज को पहले से ही मामूली हार्ट का प्रॉलम रहा होगा। क्रिकेट के दौरान दौड़ होने पर दर्द उभर गया होगा। इसके चलते हार्ट अटैक से मौत हो गयी। ऐसा अक्सर होता में पुलिस भर्ती के दौरान दौड़ते समय भी हार्ट अटैक से मौत हो जाती है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार