कोरोना वायरस से बचाव के लिए 100 शैय्या अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड, एसडीएम व सीएमओ ने किया निरीक्षण



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अतरौलिया स्थित 100 शैय्या अस्पताल में बने कोरन्टीन व आइसोलेशन सेंटर का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं। 
बताया कि कोरेंटिन वार्ड में 29 मरीज रखे जा सकते हैं। 6-6 बेड के 4 वार्ड बनाए गए हैं और एक अन्य वार्ड है, जहां मरीज के लिए बेड है। कोरन्टीन वार्ड यहां पर शुरू हो चुका है। बाकी आइसोलेशन वार्ड जिसमें 8 प्राइवेट कमरे हैं, जो कॅरोना प्रभावित मरीज को उसके उपचार की सारी सुविधा उपलब्ध है। 
साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। दोनों वार्डों में साफ-सफाई सैनिटाइजर और अलग से डॉक्टर, स्टाफ नर्स सब व्यवस्था पूरी कर ली गई है। संक्रमित मरीज का लार का सैंपल हो या नोज ड्रापलेट का सैंपल उसके लिए भी सारे उपकरण यहाँ मौजूद है। कोई भी बाहर देशों से आने वाला व्यक्ति हो तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी  थाने को दें या सूचित करें।
अस्पताल के सीएमएस डॉ केके झा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध मरीज को मिलने पर उसे अस्पताल के कोरन्टीन वार्ड में रखा जाएगा। पुष्टि हो जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर सीएम एस डॉ0 के के झा ,वेवेकानंद चतुर्वेदी, सहित  अस्पताल के संबंधित डॉ0/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार