कोरोना वायरस को हराने लिए बनारस में लॉक डाउन
किराना, दूध-दही, फल-सब्जियों की दुकानें भी बंद
सिर्फ दवा की दुकानें ही लॉकआउट से बाहर रहीं
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार की शाम शहर में लॉक डाउन का बड़ा कदम उठाया। प्रशासन ने गुरुवार को ही आदेश जारी कर दिया था कि शुक्रवार की शाम दुकानों को तत्काल प्रभाव बंद कर दिया जाए। जिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश को मानने में आनाकानी की, उनके साथ सख्ती भी बरती गई।
प्रशासन ने किराना, दूध-दही, फल-सब्जियों की दुकानें भी बंद करा दी। सिर्फ दवा की गिनी-चुनी दुकानें ही खुली रहीं। इन्हें लॉकआउट से बाहर रखा गया है। मगर सभी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी दुकान पर भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि शाम को समय किसी भी दशा में दुकानें नहीं खुलेंगी। प्रशासन चाहता है कि बाजारों से भीड़ छंट जाए। इसके बावजूद बनारस के दालमंडी, नारियल बाजार, कचौड़ी गली समेत तमाम इलाकों के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
इससे वायरस फैलने की आशंका बढ़ रही है, लिहाजा किराना, दूध-दही, फल-सब्जियों व संबंधित सामग्री व दवा की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें शाम ढलने से पहले ही बंद हो रही हैं।
शहर के चौक, गोदौलिया, लहुराबीर में कर्फ्यू को छोड़कर ऐसी बंदी कभी देखने को नहीं मिली। रात आठ बजते ही थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों को बंद करवाना शुरू किया। शाम होने तक शहर भर के बाजार बंद हो गए। किराना, दूध-दही, फल-सब्जियों की दुकानें भी बंद करा दी गईं। लोग चाय-पानी तक के लिए तरस गए।