कोरोना वायरस बचाव के लिए पहड़िया मण्डी में सैनेटाइजेशन, मंडी उप निदेशक निर्माण की निगरानी हुआ कार्य


डीडीसी मण्डी ने समूची मंडी में चक्रमण करते हुए करवाया दवा और चुने का छिड़काव


आलू और प्याज की आवक पर्याप्त, लेकिन मंडी में विविध प्रकार के फलों की आवक रुकी

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए अब पहड़िया मंडी का प्रशासन भी हरकत में आ गया है। शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहड़िया फल व सब्जी मंडी में सैनेटाइजेशन कराया गया। मंडी उप निदेशक निर्माण की निगरानी में यह कार्य घंटों चला। वहीं दूसरी तरफ, मंडी में आलू व प्याज की आवक में कमी नही है, लेकिन विविध प्रकार के फलों की आवक पूरी तरह ठप सी पड़ गयी है।
बताते चलें कि पिछले दिनों कोरोना वायरस के खौफ से परेशान आढ़तियों ने मंडी प्रशासन से सभी जगहों की साफ-सफाई कराने के साथ ही सैनेटाइजेशन कराने की मांग की थी। इस पर मंडी प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को मण्डी उपनिदेशक निर्माण की देखरेख में समूचे मंडी परिसर में दवा के साथ ही चुने का छिड़काव करके सैनेटाइजेशन किया गया। दूसरी तरफ, शनिवार को मंडी में गैर प्रांतों व जिलों से आने वाली फल व सब्जी की गाड़ियों की कमी देखी गयी। फल मंडी में शनिवार को अनार लेकर एक और संतरा लेकर दो ट्रक आया। 
इसके चलते मंडी में फलों की किल्लत देखी गयी। जबकि, सब्जी मंडी में सात ट्रक आलू और छह ट्रक प्याज की गाड़ी की आवक हुई। मंडी में 12 ट्रक प्याज का बैलेंस है। आढ़तियों का कहना है कि नवरात्र चलने के कारण अधिकांश लोग प्याज का सेवन नहीं करते हैं। लिहाजा, प्याज का उठान कम ही हो रहा है। वही आलू की खपत औसत से अधिक है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार