कोरोना: सरकारी दफ्तरों में ही एडवाजरी ताक पर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को बतायी हकीकत


कहा: शासन व डीएम के निर्देशों के बावजूद कार्यालय अध्यक्ष हैं बेपरवाह


कुछ कार्यालयों को छोड़कर अन्य ऑफिस नहीं सुरक्षात्मक उपायों का पालन


ऐसी अनदेखी को लेकर कर्मचारियों में असंतोष, असुरक्षाऔर डर का माहौल

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद इकाई ने आरोप लगाया है कि तमाम सरकारी दफ्तरों में नॉवल कोरोना वायरस से बचने के लिए न तो शासन की एडवाइजरी का पालन हो रहा है और न की कार्यालय स्तर पर स्टाफ और वहां आने वाले आमलोगों व फरियादियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय ही किये जा रहे हैं। विकास भवन, वीडीए, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय को छोड़कर अन्य महकमों के दफ्तरों में इस महामारी को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है। इस बारे में परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञान दिया।
परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल एडीएम वित्त एवं राजस्व सतीश पाल से मिला। उन्होंने एडीएम को बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के प्रत्येक कार्यालयों को नॉवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।



बीते सोमवार को उन्होंने कमिश्नरी सभागार में बैठक कर अधिकारियों को शासन की एडवाइजरी के अनुसार तत्काल कदम भी उठाने को कहा। उसके बावजूद अधिकांश दफ्तरों के कार्यालय अध्यक्ष इस दिश में गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाइजर, मास्क, दवा छिड़काव आदि की उपलब्धता को लेकर उदासीनता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस कारण कर्मचारियों में असंतोष व असुरक्षा की भावना समेत भय के वातावरण है। सो, इस बारे में तत्काल सख्त कदम उठाते हुए आवश्यक पहल की जाय। प्रतिनिधि मंडल की मांग कर एडीएम श्री पाल ने तुरंत व्यापार कर विभाग के अफसर से बात की। कारण, बीते बुधवार को उस कार्यालय में एक कर्मचारी में के अस्वस्थ होने पर एंबुलेंस मांगी गयी थी।
वस्तुस्थिति को देखने के बावजूद तत्काल सहायता न मिलने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जतायी। श्री पाल ने इस दिशा में हर संभव जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया। ज्ञापन देने वालों में श्री श्रीवास्तव के साथ परिषद के दिवाकर द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्यामराज यादव जिला मंत्री, दिपेंद्र कुमार श्रीवास्तव मंडल मंत्री सहित सुभाष सिंह, आनंद कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, डॉ. राजशेखर आदि भी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार