कोरोना संकट से निपटने के लिए केन्द्र की बड़ी राहत, अगले तीन महीने तक चावल, दाल और गेहूं फ्री, पढ़िए और क्या है खास..


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप तथा उससे उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने बड़े राहत पैकेजों की घोषणा की। प्रेसवार्ता के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिहाड़ी मजदूरों को राहत देते हुए 1.70 हजार करोड़ का राहत पैकेज जारी किया। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने लॉकडाउन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ गांवों में रहने वालों के लिए 1.70 हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। इसके साथ ही ऐसे लोग जो कि कोराना वायरस के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इलाज के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए 50 लाख का बीमा कवर मिलेगा। जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि शामिल हैं।
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य राहत दी जाएगी। जिसके तहत सरकार 5 किलो गेहूं और चावल अगले तीन महीने तक मुफ्त में देगी सरकार। वहीं अपनी पसंद की 1 किलो दाल हर महीने फ्री दिया जायेगा। 
कहा कि सरकार का संकल्प है कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा, हर किसी को अन्न मिलेगा। सरकार पीएम सम्मान निधि के तहत 2000 रूपये सीधे तौर पर किसानों को दिया जायेगा। 8.69 करोड़ किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में पैसे डाल दिये जायेंगे।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वालों को अब 182 रुपये के बदले मिलेंगे 200 रुपये। उनकी आय में 2000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। इससे 5 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा