कोरोना संकट में चकिया के शिक्षक समाज व व्यापारी नेता ने किया पहल, बोले, संकट की घड़ी में सब एक साथ....


जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना महामारी ने देश के सामने गंभीर संकट पैदा कर दिया है। जिसको दूर करने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा देश में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का ऐलान करते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया। ऐसे में प्रभावित लोगों तक मदद के लिए देश भर से तमाम लोग सामने आ रहे है। इसी कड़ी में चकिया से भी शिक्षक समाज द्वारा पीएम राहत कोष में तथा व्यापारी नेता ने सीएम राहत कोष में 5000-5000 की सहायता राशि दी। 
चकिया नगर से सुपर टेन ऑफ चकिया की टीम ने संकट की इस घड़ी में पीड़ितों के मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रूपये दिये। इस मौके शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि साथी शिक्षकों के साथ हुई टेलिफोनिक वार्ता के बाद हम लोगों ने यह निर्णय लिया। कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा शिक्षक समाज देश के साथ खड़ा है। हम सभी मिलकर इस कोरोना वायरस जैसे महादैत्य को देश से भगाकर रहेंगे। 



उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले सुपर-10 चकिया के इमरान अली, अनिल यादव, विवेक सिंह, रीता पाण्डेय, सदानन्द दुबे, अजय सिंह, शशांक मिश्रा, पुष्कर सिंह, देवेन्द्र यादव, रंजीत पटेल, राजीव सिंह, विनीत गुप्ता, संजय यादव, संदीप, संतोष प्रताप, अजय भारती, राजेश यादव, प्रदीप जैसल का धन्यवाद दिया। 



इसी प्रकार चकिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल ने भी पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5000 रूपये दिये और अपील किया कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए भारत के हर एक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है। ऐसे में आप लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन भी करें साथ ही साथ अगर कोई असहाय या गरीब दिखे तो उसकी मदद जरूर करें। 
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा 15 हजार करोड़ के राहत पैकेज के साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी प्रदेश के 32 लाख गरीबों के खातों में सीधे 1000 रूपये देकर उनकी जरूरते पूरी करने का कार्य किया जा रहा है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार