कोरोना: नहीं कोई खतरा, जमकर खाइये अंडा व चिकन, मानव से मानव में होता है कोरोना वायरस का संक्रमण
सूबे के निदेशक पशुपालन ने जनपदों को जारी किया पत्र
प्रदेश के सभी सीवीओ से कहा कि लोगों को करें जागरूक
वर्ल्ड एनिमल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी किया आश्वस्त
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस के लेकर फैले भ्रम को लेकर वर्ल्ड एनिमल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (ओआईई) ने कहा है कि इस ‘2019-एन कोव’ वायरस का संक्रमण मानव से मानव में होता है। दुनिया में अबतक कहीं से भी पोल्ट्री से मानव में इस वायरस के संक्रमण की सूचना नहीं है। इसलिए पोल्ट्री एवं अंडा सहित अन्य पोल्ट्री उत्पादों का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है।
सूबे के पशुपालन विभाग ने प्रदेश के सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को ओआईई का यह संदेश जारी करते हुए कहा है कि मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अफवाह फैलाई जा रही है कि अंडा और पोल्ट्री मांस खाने से मनुष्य में कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। इस प्रकार की अफवाहों के चलते पोल्ट्री किसानों, इससे जुड़े उद्योग और उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
फलस्वरूप अंडा एवं पोल्ट्री मांस व्यवसाय सहित इस ट्रेड से जुड़े लाखों गरीब किसानों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। जबकि मुर्गी पालकों के अलावा मक्का और सोया का उत्पादन करने वाले किसान, दवा तथा वैक्सीन निर्माता भी इस व्यवसाय से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। कोरोना वायरस को पोल्ट्री से जोड़ने की अफवाहों के चलते न सिर्फ इस कारोबार से जुड़े लोगों की आजीविका पर अशार पड़ रहा है बल्कि उपभोक्ताओं को यह सस्ता प्रोटीन मुहैया कराने में समस्या हो सकती है।
शासन से जारी इस पत्र के बारे में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) डॉ. वीबी सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के निदेशक (प्रशासन एवं विकास) ने यह पत्र जारी कर लोगों में कोरोना वायरस के लेकर फैला भ्रम दूर करने को कहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि मुर्गी का मांस खाने से कोरोना वायरस संक्रमण की बात निराधार है। सो, अंडा का चिकन खाने से स्वास्थ्य पर न तो कोई खराब असर पड़ेगा और न ही किसी प्रकार का कोई खतरा है।