कोरोना को हरायेगा का बलिया, 400 से ज्यादा कर्मचारी पूरे जनपद को कर रहे सेनेटाइज
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। कोरोनो वायरस को खत्म करने के लिए नगर पालिका परिषद बलिया टीम पूरी तरह से तत्पर है। लाक डाउन के चौथे दिन ईओ दिनेश कुमार विश्वक्रर्मा के निर्देशन मे 10 कर्मचारियो बनी टीम ने अधिकारिओं के आवास और परिसर को सेनेटाईज किया।
इस दौरान जेजे कैप्स, सीएमओ आवास, क्लेक्ट्रट, सभागार, डीएम आवास सहित नगर के कुल 25 वार्डाे मे कीटनाशक दवा, फागिंग, सनेटाइजर व विशेष साफ़ सफाई किया गया। इसे साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। जिससे कि लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण में आने से बचे। ईओ ने बताया कि इस अभियान में नगर पालिका के लगभग चार सौ से ज्यादा सफाई कर्मी लगे है।