कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आये जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन को दिये 55 लाख 



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना वायरस से पूरे देश को खतरे से बचाने के लिए जहां प्रधानमंत्री ने  लाकडाउन से लेकर बचाव के लिए सुझाव देने में लगे हुए है। वहीं जिले में इस वायरस से आमजन को संकट से उबारने के लिए भाजपा एमएलसी ने 25 लाख रूपए जिला प्रशासन को दिया है। साथ ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं सदर विधायक संगीता बलवंत ने भी निधि से 10-10 लाख रूपए दिए है। सांसद, विधायक एवं एमएलसी के इस कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है।



किलर वायरस कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी को लिखित पत्र से अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपया दिया है। जिसमें इस निधि से दवा, मास्क, सेनेटलाइजर एवं चिकित्सा के अन्य जरूरी जांच उपकरण क्रय किए जाएंगे। 



विशाल सिंह चंचल ने जिला प्रशासन एवं स्थानिय जनता को भरोसा देते हुए कहा कि लोगों के सेवार्थ इस संक्रमित वैश्विक महामारी (कोरोना) के उन्मूलन तथा प्रभाव विस्तार के रोकथाम में जिला प्रशासन को मेरे तरफ से जिस तरह की भी आवश्यक्ता होगी। उसे मैं व्यक्तिगत तौर पर मुहैया कराने तथा हर संभव सहयोग, मदद को तैयार है। कहा कि सदियों से हमारी सभ्यता व संस्कृति नर सेवा नारायण सेवा की पोषक रही है। मानव जीवन रक्षा  से बड़ा न कोई कार्य है और नहीं इससे बड़ा कोई पुण्य।  



वहीं बलिया लोकसभा से भाजपा सांसद वीरेंर्द्र सिंह मस्त तथा सदर विधायक संगीता बलवंत ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की भीषण महामारी से रोकथाम बचाव हेतु स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत करने तथा दवा, माक्स, सेनेटाइजर एवं जरुरी उपकरणों के खरीद के लिए डीएम को पत्र लिखकर दस-दस लाख की आर्थिक मदद निधि से दिया। वहीं जंगीपुर सपा विधायक डा.विरेंद्र यादव ने अपने निधि से दस लाख की आर्थिक मदद की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा