कोरोना के डर के कारण बाइक से दोस्त के साथ मुंबई से बनारस चला आया युवक, तबियत खराब


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना महामारी ने लोगों के अंदर दहशत का माहौल कर दिया है। इसके खौफ के कारण लोग अपने-अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो ट्रेन कैसिंल होने पर मुंबई से बनारस बाइक चलाकर आ गया। तीन दिनों के बाद वह बनारस पहुंचा, तो उसकी तबियत खराब हो गई। लोगों ने कोरोना के भय से उसकी चेकअप कराई, जिससे उसकी स्थिति सामान्य पाई गई।
वाराणसी के गंगापुर कस्बे से लगे गंजारी निवासी शेख शमीम उर्फ छोटू मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता है। मुंबई में जब कोरोना के मरीज मिलने लगे तो वह परेशान हो उठा। हालात और बिगड़े तो घर लौटने की तैयारी कर ली। इसके लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराया लेकिन आखिरी वक्त में वह कैंसिल हो गई।



शेख शमीम इसके बाद उसने गाजीपुर निवासी अपने दोस्त से सलाह की और 20 मार्च को दोनांे बाइक से ही घर के लिए चल पड़े। रास्ते में रुकते-रुकते शमीम गंगापुर के गंजारी अपने गांव रविवार शाम पहुंचा। मुंबई से वाराणसी पहुंचने में तीन दिन लगे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार