कोरोना जारूगकता: शहाबगंज में थाने से लेकर बनवासी बस्ती तक चला अभियान, सबने किया जागरूक



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। कोरोना को लेकर हर तरफ सावधानी बरती जा रही है। हर कोई अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहाबगंज थाने में थानाध्यक्ष अवनीश राय द्वारा पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया। वहीं शहाबगंज गांव के प्रधान प्रदीप जायसवाल ने भी बनवासी बस्ती पहुंच कर आदिवासियों को इस वायरस के प्रकोप के बारे में बताया और जागरूक किया।


पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस रोग को बढ़ने से रोकने के लिए जनजागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। जिसे अपनाकर इससे रोकथाम किया जा सकता है। इसलिए थाना परिसर में प्रवेश करते समय फरियादी और पुलिस कर्मी हाथ धोकर ही थाना में प्रवेश करे। बीट में जाते समय मास्क लगाकर ही जाय। वर्दी की प्रतिदिन धुलाई व मोबाइल का प्रयोग सावधानी के साथ करें, दिन में एक बार सेनेटाईज करे। 



इस मौके पर एस आई जगदीश तिवारी ,जय प्रकाश यादव, आनंद प्रजापति,हेड कांस्टेबल बृजराज यादव, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, अजय यादव, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, महिला कांस्टेबल रानी यादव, रंजू यादव, प्रियंका, सुभद्रा, खुशबू, रितु, गीता सहित आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



बनवासियों में बांटे रूमाल और साबुन
वहीं बनवासियों के बीच ग्राम प्रधान ने बस्ती के लगभग 50 परिवारों के बीच रुमाल और साबुन का वितरण डोर टू डोर जाकर किया। बस्तीवासियों से कहा कि शौच जाने के बाद खाना खाने से पूर्व साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। कपड़ों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इस दौरान प्रकाश मौर्य, शारदा मौर्य, अखिलेश, बबलू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार