किशोरी क्लब में बालिकाएं रखें अपनी समस्या, कन्या भ्रुण हत्या, लैंगिक भेदभाव, स्कूल ड्रॉप आउट की दी जानकारी


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कल्याण विभाग का कार्यक्रम


वन स्टॉप सेंटर में छह ब्लाकों से जुटीं समूह सदस्य व आंगनबाड़ी वर्कर

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के सभी विकास खंडों में गठित किशोरी समूह (क्लब) का उद्देश्य है कि बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ें। साथ ही स्वयं को समाज में स्थापित करें। आज की शिक्षित बालिका ही भविष्य की सशक्त नारी बनेगी। यदि गांव में कोई बालिका नहीं पढ़ रही है, किसी की कम उम्र में शादी होने वाली है या अन्य ऐसे कार्य जो किशोरियों के विकास में बाधक हैं तो संबंधित बालिका को किशोरी समूह में अपनी बात रखनी चाहिए। आंगनबाड़ी वर्कर ग्राम प्रधान की मदद से उसका समाधान करेगी। अगर ग्रामस्तर पर यह संभव नहीं होता तो ब्लॉक और जनपद स्तर से उसकी सहायता की जाएगी।



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कल्याण विभाग की ओर से पांडेयपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने यह बात कही। अन्य वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। प्रत्येक बालिका को शिक्षित करने के लिए चल रही कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में चोलापुर, चिरईगांव, विद्यापीठ, हरहुआ, आराजीलाइन, सेवापुरी ब्लाक में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यकम के तहत गठित किशोरी क्लब की सदस्यों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सेदारी की।



इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि कुमार दिवाकर ने महिलाओं से जुड़े कानून की जानकारी दी। अन्य विशेषज्ञों ने कन्या भ्रुण हत्या, लैंगिक भेदभाव, स्कूल से बालिकाओं का ड्रॉप आउट होने के कारण समेत बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया। अंत में किशोरी क्लब की किशोरियों को ग्रामस्तर पर गठित समूह की किशोरियों के लिए कैरम, ढोलक, बैडमिंटन, लूडो,  वालीबॉल आदि बांटे गये। आयोजन में बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, अधिवक्ता  रेखा श्रीवास्तव, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर पुलिस चौकी से श्यामा तिवारी, सेंटर प्रबंधक रश्मि दुबे, 181 महिला हेल्प लाईन की वर्तिका पांडेय, श्वेता राय आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।



देवी का दामन है बड़ा, दिया उसने अपना प्यार सारा, कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो नारी, बनकर एक आदर्श उसने किया जग को उजियारा - महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार