किसानों पर प्राकृतिक की मार से हुए नुकसान का आंकलन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री, रिपोर्ट तैयार करने के दिये निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
कोराव/प्रयागराज। निरन्तर एक सप्ताह से मौसम के मिजाज और प्राकृतिक मार से जूझ रहे किसानों को अब अपूर्णनीय क्षति का अपसोस बढ़ता जा रहा है। जिसे देखने के लिए जमुनापार के कोराव आदि इलाको में हुई ओलावृष्टि, चक्रवात से नष्ट खेती को जिले के प्रभारी मंत्री व जल संसाधन मंत्री डॉ महेंद्र सिंह तथा जिले के कलेक्टर भानुचंद्र गोश्वामी, अशोक सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पति आदि ने खासतौर से पसना में बर्बाद फसलों का नजारा देखा। उनके साथ क्षेत्र के विधायक राजमणि कोल क्षेत्र के प्रशाशनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को किसानों की हुई नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया। जिससे उनकी सहायता हो सके। 
बता दे कि निरंतर एक सप्ताह से विभिन्न इलाको में क्रमवार 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के आसमानी पत्थर बरसे। जिससे अरहर, अलसी, चना, गेंहू, मसूर आदि की फसल जो खलिहानों में थी। वह खेतों में खड़ी-खड़ी बर्बाद हो गई। लोगों के मकान पेड़ आदि का भी नुकसान हुआ। जिससे किसान खून के आंसू बहा रहे है। उनके सामने अपनी लागत भी वापस न आने की चिंता सता रही है। विधायक कोराव द्वारा भी सरकार से समुचित क्षतिपूर्ति की मांग की है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार