किसानों के लिए चकिया की सड़कों पर पैदल ही निकली पूर्व विधायक, पत्रक सौंप बोली, नुकसान की हो भरपाई


जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। तूफान, चक्रवात, बरसात व ओलावृष्टि की मार झेल चुके किसानों की पीड़ा को लेकर पूर्व विधायक चकिया पूनम सोनकर समाधान दिवस में पहुंची। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सिपू गिरी को किसानों के हुए नुकसान के बदले उचित मुआवजा दिए जाने का मांग-पत्र सौंपा। कहा कि आपदा ने किसानों को गहरा आघात पहुंचा, लेकिन सरकार किसानों को मदद का मरहम लगाने की बजाय उनके जख्म को कुरेदने का काम किया है। सवाल किया कि क्या ऐसे ही किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की सोच है?
उन्होंने कहा कि जनपद का किसान लगातार कई फसली सीजन में ओलावृष्टि, चक्रवात, तूफान व असामयिक वर्षा जैसी आपदा की मार झेलता आ रहा है। इससे किसानों को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। खरीफ के सीजन में चन्दौली प्रशासन के तुगलकी फरमान से धान की कटाई पिछड़ी और उसके बाद हुई अतिवृष्टि से फसलें खेतों में सड़ गयी। जिन किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ उपज बचा ली, उन्हें क्रय केंद्रों पर खरीदने से प्रशासन से इन्कार कर दिया। अब रबी के सीजन में असमय हुई बारिश, चक्रवात, तूफान व ओलावृष्टि से गेहूं के अलावा दलहन-तिलहन की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में शासन-प्रशासन को तत्काल किसानों को आर्थिक मुआवजा देना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक अमला कागजी कोरमपूर्ति में फंसा हुआ है। 
सपा नेता अमित सोनकर ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर शासन-प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। यदि यह सरकार किसानों की हितैषी होती तो मुआवजा राशि किसानों के पहुंच में होती, लेकिन किसान आज भी मुआवजा का दावा करने के लिए सरकारी दफ्तरों में कतारबद्ध हैं। जिला प्रशासन के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है? मांग किया कि प्रशासनिक तंत्र तत्काल नुकसान का सही आंकलन कर किसानों तक सरकारी मदद पहुंचाएं, नहीं तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 
इस दौरान रामसेवक यादव, मुश्ताक अहमद खान, अरूण पटेल, अश्वनी सोनकर, दशरथ सोनकर, राम चन्दर त्यागी, सूबेदार कुशवाहा, मनोज यादव, महेन्दर सिंह, राम लाल यादव, मृत्युंजय पांडेय, राकेश मोदनवाल, महमूद आलम, प्रेम यादव, शमसेर अली, संजय यादव, गुरू यादव उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार