खंड विकास अधिकारी ने भूमि पूजन के बाद फावड़ा चलाकर सार्वजनिक शौचालय की रखीं नींव, इतना होगा लागत
जनसंदेश न्यूज़
सिकंदरपुर/बलिया। शासन के निर्देश पर विकास खण्ड नवानगर के ग्राम पंचायत डूहा बिहरा में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य शुरू हो गया। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत डूहा बिहरा में खण्ड विकास अधिकारी नवानगर पी एन त्रिपाठी ने बकायदा भूमि पूजन व फावड़ा चलाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शौचालय दो लाख दो हजार की लागत से बनाए जाएंगे। यह सार्वजनिक शौचालय ग्राम पंचायत निधि से बनेगा। बीडीओ ने ग्रामीणों से शौचालय का प्रयोग करने की अपील करते हुए खुले में शौच से होने वाले नुकसान को भी बताया।
बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य इसी 31 मार्च तक पूरा भी करना है। इसके लिए अधिकांश ग्राम पंचायतों में भूमि चयन का कार्य कर लिया गया है। ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को कड़े निर्देश हैं कि कि होली से पहले ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से कार्य प्रारंभ करा दें। इन शौचालयों में दो पुरुष व दो महिला शौचालय होंगे। इनमें पानी एवं जल निकासी की बेहतर व्यवस्था होगी। इन शौचालयों की देखरेख ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। यह व्यक्तिगत लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए शौचालयों के अतिरिक्त होंगे। कोई भी व्यक्ति निःशुल्क इनका उपयोग कर सकेगा।
एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम सभा के चट्टी, बाजार एवं बड़ी आबादी के क्षेत्रों में निर्मित ये शौचालय बनाए जाएं। साथ ही जहां पर ऐसे परिवार निवास करते हो जिनके पास व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है। उन क्षेत्रों को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार राजभर, ग्राम विकास अधिकारी श्याम प्रसाद, के साथ विकास खण्ड के कर्मचारी व दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।