खाना बनाना छोड़ कर पुराने घर पहुंची विवाहिता ने लगा ली फांसी, पांच पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
बिरनो/मनिहारी। बिरनो थाना क्षेत्र के सलेमपुर (कियरिया) गांव में विवाहिता पूनम यादव (24) पत्नी शैलेश ने शुक्रवार को अपने घर के अंदर ड्रम रखकर पंखे के कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार के लोग खेत में आलू की खुदाई करने गये थे और पुनम घर में खाना बना रही थी। चावल और दाल बनाकर आटा गूंथ कर रखकर के वह गांव में स्थित पुराने घर गयी और फंदा बनाकर झूल गई। पुनम की पुत्री पायल मम्मी मम्मी चिल्ला रही थी कि उसकी दादी ढूंढते हुए गांव में स्थित पुराने घर गयी तो वहां बहू को फांसी पर लटकता हुआ देखकर चिलाने लगी। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ छानबीन शुरू कर दी।
इधर जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचे व ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिए। पुलिस ने पिता श्याम नारायण के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि पति शैलेश यादव व ससुर पलटू यादव द्वारा दहेज के रूप में पैसा व कार की मांग की जा रही थी।
फिलहाल पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष एस एस आदर्श ने बिरनो थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी श्याम नारायण यादव ने अपनी पुत्री पुनम की शादी 10 नवम्बर 2014 को सलेमपुर कियरिया के शैलेश यादव पुत्र पल्टू यादव के साथ की थी। जिसकी एक तीन वर्ष की पुत्री पायल है।