कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने उठा लिया भयावह कदम, पूरे परिवार की थी जिम्मेदारी
पिता के मौत के बाद सब्जी बेच कर परिवार का कर रहा था जीविकोपार्जन
युवक की मौत से परिजनों के बीच कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के पूरा लक्ष्मी राय घोड़ा दलाल की बारी में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में लगे सीट के गाटर में गमछे से लटककर आत्महत्या कर लिया। युवक की आत्महत्या से मुहल्ले में हड़कंप मचा रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के पूरा लच्छीराय घोड़ा दलाल की बारी में 22 वर्षीय मोनू पुत्र स्वर्गीय जालंधर साहनी ने अपने घर के अंदर लगे सीट गाटर में गमछे से फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि मोनू साहनी मिर्जाहादिपुरा चौक पर सब्जी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मोनू रोज के भांति अपनी सब्जी की दुकान बंद करके रात 10 बजे अपने कमरे में गया, कुछ देर बाद मोनू की मां ने बेटे को खाना लेकर कमरे में गई तो देखी की मोनू फंदे से लटका हुआ था।
मां ने बेटे को फांसी से लटका हुआ देखकर तेज तेज से रोने लगी। रात में शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने मोनू को फंदे से उतारकर देखा तो मोनू तब तक मर चुका था। इसके पिता कि पहले ही मृत्यु हो गई थी। इसलिए पूरे परिवार की जिम्मेदारी मोनू के ऊपर ही था, जिससे मोनू सब्जी बेचकर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता था।
परिवार में मोनू की मां और पांच भाई बहन थे। जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी थी और तीन भाइयों की शादी का जिम्मेदारी मोनू साहनी के उपर था। अभी कुछ महीने पहले ही एक बहन की शादी हुई थी, जिसमें काफी कर्ज के तले दबा हुआ था और घर में आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिससे तंग आकर मोनू साहनी अपने जीवन की अंत कर लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।