करखियांव फैक्ट्री से 868 किलो कचरी जब्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दस्तों की मुहिम जारी


हानिकारक रंगों के प्रयोग के संदेह पर 52 हजार मूल्य की कचरी सीज


चौक के खोआ मंडी पहुंची टीम को देख मचा हड़कंप, अफरा-तफरी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को करखियांव औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में छापेमारी कर संदेह के आधार पर 868 किलो कचरी जब्त किया। महकमे की टीमों ने जनपद के विभिन्न इलाकों में खाद्य सामग्री की दुकानों से लैब टेस्ट के उद्देश्य से नमूने एकत्र किये।
होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। उसी क्रम में सोमवार को भी विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुहिम चलायी। इस दौरान उन्हें करखियांव औद्योगिक आस्थान क्षेत्र स्थित एक कारखाने में कचरी उत्पादन की जानकारी मिली। उस आधार पर श्री सिंह की अगुवाई में एफडीए की टीम उस फैक्ट्री में पहुंची। मौके पर दर्जनों बोरों में तैयार और बन रहे कचरी में हानिकारक रंगों के प्रयोग किये जाने का संदेह होने पर टीम ने तीन सैंपल लिये। उसके बाद 52 हजार 80 रुपये मूल्य के कुल 868 किलो कचरी जब्त कर लिया। 



विभाग के सचल दस्तों ने चौका क्षेत्र स्थित खोआ मंडी, रामापुरा और विनायका इलाके में भी सैंपलिंग की। टीमों ने 19 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खोआ, कचरी, पापड़, घी, पनीर, बेसन, हल्दी पाउडर आदि के 15 नमूने लिए। टीम जब खोआ मंडी पहुंची तो उस मार्केट में पड़तकंप मच गया। दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सचल दस्तों में श्री सिंह के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतिका केशरी, सुप्रिया सिंह, अवनीश कुमार सिंह, भरत कुमार मिश्र, मानवेंद्र कुमार ंिसंह, रीता, शीत कुमार सिंह, सरोज कुमार, संदीप यादव, रजनीश कुमार, बेबी सोनम, महातिम यादव रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा