कपड़ा सिलाई की आड़ में देह व्यापार करती थी महिला, छापेमारी में दो सरकारी कर्मचारियों के साथ धराई


जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। शहर में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का रविवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। कैंट पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। महिला शिवकुटी और युवक हिमाचल प्रदेश व असम के रहने वाले हैं। दोनों युवक सरकारी कर्मचारी हैं और हरियाणा में कार्यरत हैं। यहां एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए थे।
सीओ सिविल लाइंस ने ऑकलैंड रोड स्थित मकान में की छापेमारी
पुलिस का दावा है कि शिवकुटी निवासी एक महिला कैंट थाने के पीछे ऑकलैंड रोड स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। वह कपड़ा सिलाई की आड़ में देह व्यापार कर रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ सिविल लाइंस बृजनारायण सिंह, इंस्पेक्टर कैंट सुरेश द्विवेदी ने महिला फोर्स के साथ अचानक उस मकान में छापा मार दिया। इससे लोगों में खलबली मच गई। 
जांच के दौरान कमरे के भीतर से कंडोम, शराब की बोतल, सिगरेट समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। इस पर सभी को पकड़कर कैंट थाने ले जाया गया फिर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा