कमरे में फांसी के फंदे के सहारे झूल गया युवक, एक महीने पहले ही हुआ था पुत्ररत्न की प्राप्ति
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गांव निवासी रवि गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता (23) ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के फांसी लगाने का अभी कोई स्पष्ट कारण का पता नही चल पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्ञात हो कि बुद्धपुर निवासी रवि गुप्ता कल रात अपने कमरे को अंदर से बन्द कर के फाँसी के फन्दे पर झूल गया। इसकी जानकारी परिवार वालो को आज सुबह तब हुई जब उसके कमरे को अंदर से बन्द पाया गया। बहुत खुलवाने के बाद भी जब दरवाजा खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। जहां कमरे के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। जहां रवि फांसी के फन्दे से झूलता मिला।
परिजन इसे देख स्तब्ध रह गए और इसकी सूचना तुरन्त थाना धानापुर को फोन के माध्यम से दिए। घटना की जानकारी होते ही धानापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मौत के कारण का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस से लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।
एक महीने पहले हुई थी पुत्र रत्न की प्राप्ति
मृतक रवि गुप्ता को एक महीने पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। रवि की औरत अभी मायके में है। तीन दिन पहले रवि अपने ससुराल से अपने बीवी बच्चे से मिल कर आया था। बीती रात उसने अपनी औरत को कई बार फोन मिलाया। प्राप्त सूचना के अनुसार उसकी औरत ने फोन नही उठाया। रवि एक प्राइवेट कम्पनी काम भी करता था। उक्त घटना से परिवार के लोग सदमे में है ।
आर्थिक तंगी की बात भी आ रही सामने
बीती रात फांसी के फन्दे से झूल गए युवक रवि गुप्ता के मौत के बाद अगल-बगल के लोगों और गांव के लोगों ने भी मौत का कारण आर्थिक तंगी ही बता रहे है। उक्त व्यक्ति बेहद ही गरीब था और किसी तरह अपना जीवकोपार्जन कर रहा था।