कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों को रोका
जितेंद्र जायसवाल
वीआईपी आगमन की बात कहकर प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति
पिंडरा। लखनऊ के एक काम्प्लेक्स में 20 फरवरी को बीबीडी के छात्र फूलपुर के गंगापुर निवासी प्रशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस विरोध में रविवार को बाबतपुर चौराहे पर कैंडिल मार्च निकालने जा रहे लोगों को पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू होने की बात कह रोक दिया।
हालांकि इसके लिए ग्रामीण एसडीएम से अनुमति के लिए आवेदन भी किये थे। लेकिन एसडीएम ने एयरपोर्ट पर वीआईपी आगमन की बात कहकर अनुमति नहीं दी थी और कार्यक्रम किसी और दिन कराने को कहा था लेकिन कैंडिल मार्च की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार शाम दर्जनों लोग एयरपोर्ट के पास बाबतपुर चौराहे पर इकट्ठा हो गए और कैंडिल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे तभी पुलिस पहुचा कर कैंडिल मार्च रुकवा दिया!
मृतक प्रशांत के चचेरे भाई अनुज सिंह ने बताया कि हम लोग कैंडिल मार्च निकालना चाह रहे थे लेकिन एसडीएम ने रविवार को अनुमति नही दी इसलिए अनुमति मिलने के बाद कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।
इस बारे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पिंडरा ने बताया कि कुछ लोग मेरे पास कैंडील मार्च की अनुमति के लिए आए थे लेकिन उनके पास कोई पेपर नही था इसलिए मैंने उनसे कहा कि सभी औपचारिकता पूरी कर15 दिन बाद कार्यक्रम करिए।