कैबिनेट मंत्री ने महिला के हाथों कराया आरोग्य मेले का उद्घाटन, महिला दिवस की दी बधाई
बिमारियों से रोकथाम के लिए स्वच्छता जरूरी-सिध्दार्थ नाथ सिंह
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सूबे के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह के रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के क्रम में नगरीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र राजरूपपुर का उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विश्व महिला दिवस अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के बगल रहने वाली मनु श्रीवास्तव के हाथों से फीता कटाकर मेले का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विश्व महिला दिवस जैसे विशिष्ट मौके पर होने वाले इस मेले को मातृशक्ति के सम्मान, महिला सशक्तीकरण, समानता और निजता के अधिकार को लेकर समर्पित किया गया है। मेले में महिलाओं विशेष रूप से किशोरियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, माहवारी स्वच्छता, पोषण में भेदभाव और निजता जैसे मुद्दों पर जानकारी अवश्य ले। ताकि समय पर बीमारियों पर रोकथाम हो सकें।
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्त्ता द्वारा स्टॉल लगाकर कैल्शियम और ऑयरन टेबलेट का मुफ्त वितरण को देखा और किशोरियों को पौष्टिक आहार सब्जियों की जानकारी तथा महिला समूहों द्वारा बनाएं गए लडडू ,पूये आदि सामग्रियों का स्वाद लिया और जमकर सराहना किया। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अथवा नर्स द्वारा मुख कैंसर, स्तन कैंसर, उच्च रक्तचाप, शुगर आदि के संभावित मरीजों की जांच कर रही टीम के साथ फोटो खिंचाया।
मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए लगी स्टाल को देखा। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गयी। इसके अलावा होम्योपैथी में 53, आयुर्वेदिक में 24 मरीजों को डॉक्टरों ने देखा और उन्हें स्वच्छता के साथ रहने की हिदायत दिया। साथ ही 32 लोगों ने खून की जांच,12 गर्भवती महिलाओं की जांच तथा 7 लोगों को टीका लगाया, लगभग 287 लोगों ने नामांकन कराकर इलाज कराया।
इस मौके पर डॉ सतेंद्र राय, डॉ आर के श्रीवास्तव, डॉ विशाल नाथ पाण्डेय,अकबर उस्मानी,रवि मिश्रा, शारदा सिंह, शिव कन्या, रेनू पटेल, सोनू शुक्ला, आरती राय, बबिता देवी, रीना सिंह, अजय कुमार, कमलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह पटेल, पवन श्रीवास्तव, प्रेम नारायण केसरवानी, पवन मिश्र, कौशकी सिंह, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीना नाथ कुशवाहा, राजेश सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, संजय कुशवाहा, नटवर लाल भारतीया, विजय पुरसवानी, कमलेश सिंह, अंजनी यादव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि ने सहभागिता दिया।
मन में ममता और करूणा का भाव लिये, बड़े ही खूबसूरती के साथ सभी जिम्मेदारियां निभाती है, परिवार की धुरी महिला चेहरे की रौनक सूरज की बढ़ती जाए, भीतर की उर्जा सदा दमकती जाए। - महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना