काम की खबर: किसान बीज भंडार पर दुरुस्त कराएं आधार
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन की ओर से जिन कृषकों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे गये हैं कि वह अपने-अपने आधार कार्ड के ब्योरे संशोधित करा लें, वह तत्काल अपने ब्लाक के सरकारी बीज भंडार पर पहुंचें। उप निदेशक कृषि डॉ. राजीव कुमार यह जनपद के किसानों को यह सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जिन किसानों के आधार कार्ड में नाम और नंबर आदि में खामी है, वह किसान अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाकर संबंधित अवश्यक विवरण संशोधित करा लें। ताकि उन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ उपलब्ध कराना संभव हो।