जुल्म के बदले प्रेम का दीपक जलाएं, वार्षिक जलसे में मौलाना ने मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ



जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। जामिया फैजे आम देवगांव में आयोजित वार्षिक जलसे में पधारे मौलाना अबू तालिब रहमानी (सदस्य आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड) ने कहा यदि आपके लिए जमीन पर कोई कांटा बिछाए तो भी प्रत्युत्तर में आप कांटा न बिछएं। अन्यथा धरती कांटों से भर जाएगी जिस पर चलना मुश्किल हो जाएगा।
जलसे को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जुल्म के बदले प्रेम का दीपक जलाएं। जुल्म के बदले जुल्म से जुल्म में बढ़ोत्तरी हो जाएगी तथा धरती पर चलना दुश्वार हो जाएगा। पूरी दुनिया घृणा रूपी अंधेरे से भर जाए तो भी आप मानवता का ही दीपक जलाएं। बदला लेने की शक्ति होने के बाद भी क्षमा करने के भाव को अल्लाह पसंद करता है। उन्होंने मक्का विजय का उल्लेख किया और कहा कि मक्का की विजय के पश्चात अल्लाह के नबी की भूमिका ही वास्तविक इस्लाम है। मक्का में विजेता के रूप में उन्होंने प्रवेश किया किन्तु अत्याचार नहीं किया। 



उन्होंने कहा अल्लाह ने कहा है कि, ‘सच्चे के साथ रहो, अच्छे के साथ रहो, नेक कार्य करने वालों के साथ रहो।’ यह वे हैं जिनका उत्पादन कभी बंद नहीं होगा। अल्लाह ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया। जिसका उत्पादन कभी बंद हो जाए। उन्होंने बार-बार कहा कि मुसलमानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। 
इस अवसर पर जलसे को मौलाना अब्दुर्रहीम ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कायर नहीं बहादुर बनो। कायरता को अल्लाह पसंद नहीं करता। यदि दुनिया में तरक्की करना है तो बहादुर बनों। स्वाधीनता आंदोलन का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा स्वाधीनता आंदोलन के समय जैसे हालात आज नहीं हैं। इसलिए मुसलमानों को मायूस होने की आवश्यकता कदापि नहीं है। इससे पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए। जलसे मे क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मौलाना परवेज मजाहिरी ने किया। अध्यक्षता प्रबंधक मौलाना हबीबुर्रहमान ने करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना राशिद कासमी, कारी शमीम, मौलाना एजाज, मौलाना मिसबाहुर्रहमान, मौलाना अब्दुल्लाह, कारी जाकिर, मुफ्ती आसिम कमाल, मौलाना एजाज, हाफिज इरफान, महमूद, हाजी शकील, सरफराज अहमद, पप्पू प्रधान, हाफिज नेसार, जाहिद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार