जिले से बाहर जाना है तो बनवाइये ई-पास, विभिन्न जिलों में फंसे लोगों को राहत भरी खबर


आवश्यक सेवाओं समेत आसपास के जनपदों में जाने वालों के लिए नयी व्यवस्था


ऑन लाइन सुविधा ‘एचटीटीपी://ईपासवीएनएस.कॉम’ पर दें अपना आवेदन-पत्र


ई-पास के जरिये जिले से बाहर जाने वालों की संख्या पर भी जारी रहेगी निगरानी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। लॉकडाउन के चलते विभिन्न जिलों में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आवश्यक सेवाओं के उद्देश्य से आवागमन समेत जनपद के बाहर जाने के जिला प्रशासन ने रविवार से ‘ई-पास’ व्यवस्था लागू की है। इस पहल के कारण लोगों को दूसरे जिले में जाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
डीएम कौशल राज शर्मा ने निर्देश पर ई-पास की ऑन लाइन सुविधा ‘एचटीटीपीः//ईपासवीएनएस.कॉम’ पर रविवार को जारी हुई। इसके माध्यम से यदि बेहद जरूरी होने पर आपको घर से बाहर निकलना है तो मार्ग में मौजूद पुलिस या प्रशासन के स्टाफ को वह पास अपने मोबाइल फोन पर ही दिखा सकते हैं।
उस ई-पास को न सिर्फ पुलिस-प्रशासन के लोग देखेंगे बल्कि वह संबंधित व्यक्ति के बारे में पूरी सूचना भी एकत्र कर सकेगा। जिसमें यह भी स्पष्ट करना संभव होगा कि कितने लोग किन-किन जिलों से अन्य जनपदों में कहां-कहां गये हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट ‘एचटीटीपीः//ईपासवीएनएस.कॉम’ पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसमें अपकों अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, फोन नंबर, फोटो आदि का विवरण देना है।
यदि आपको शहर से बाहर निकला है तो इसके लिए एक आवेदन-पत्र भी लगाना होगा कि अप किस उद्देश्य से और किस वाहन से जाना चाहते हैं। यदि आधार कार्ड आदि का ब्योरा आपने नहीं दिया तो आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा। यह व्यवस्था इस लिए की गयी है ताकि ई-पास का गलत उपयोग न हो सके। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला क्रमशरू वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर को आवेदन करना है।
शुरुआती चरण में फिलहाल वाराणसी सहित आसपास के कुछ जनपदों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वेबसाइट पर ही अधिकारी भी अपना लॉगइन बनाकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वेब पर उपलब्ध सामग्रियों का प्रयोग कर सकेंगे। ई-पास सिस्टम संभाल रहे उपायुक्त श्रम रोजगार करुणाकर अदीब ने यह जानकारी दी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा