जनता कर्फ्यू के बीच ट्वीटर पर अंताक्षरी, स्मृति इरानी के साथ जनता से लेकर राजनेता तक सब गा रहे गाना
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद आज पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों घरों में कैद हो गये है। जनता से लेकर राजनेता तक जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए घरों में ही बैठे हुए है। छुट्टी के दिन एक लंबा समय घर में बिताना काफी मुश्किल होता है, और लोगों अपने-अपने अंदाज में इसको लेकर अपनी प्लानिंग किये हुए है।
इन सबके बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खाली समय को बिताने का जो नुस्खा निकाला। वह देखते ही देखते हिट हो गया। दरअसल स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी छेड़ दिया। और खाली समय को बिताने के लिए लोगों को बहाना दे दिया। स्मृति ईरानी के ट्वीट के बाद देखते ही देखते इस कई री ट्वीट और फिर 17.2 हजार लाइक मिल चुके है।
उन्होंने लिखा, 130 करोड़ भारतीय हैं, पता नहीं कहां से कौन-सा गाना उठे। उन्होंने इतनी बड़ी आबादी में से हर किसी को टैग करना मुश्किल है, तो गाइए, ट्वीट कीजिए अपनी मर्जी का गाना, यह आपकी अंताक्षरी है।
लोग भी इस अंताक्षरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और एक से एक गीत गुनगुना रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस खास अंताक्षरी में लोग पसंद के गाने के बोल ट्वीट करने लगे, गाकर विडियो पोस्ट करने लगे।
कोई गा रहा है, यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से...’, तो कोई ट्वीट कर रहा है- जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना।