जनपद की सील की गयी सीमाओं पर ड्यूटी से रहे नदारद दस अभियंताओं के निलंबन की संस्तुति, मचा हड़कंप 


महकमों के प्रमुख सचिवों को जिलाधिकारी ने भेजी चिट्ठी


एडीएम प्रशासन व उनकी टीम ने लिया था औचक जायजा

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद की सील की गयी सीमाओं पर लगाये गये अफसरों में से कई मौके पर गैरहाजिर पाये जाने पर उनके विरुद्ध निलंबन की संस्तुति शासन से की गयी है। यह सभी विभिन्न विभागों में अभियंता के पद पर हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सील किये गये 14 प्वॉइंट्स का मौका-मुआयना किया था। साथ ही उनकी टीम ने फोन पर भी तैनात अफसरों का सत्यापन द्वारा दूरभाष पर उपस्थिति का सत्यापन किया तो कई ड्यूटी पर थे ही नहीं।
जनपद की सील सीमाओं पर अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों में बीडीए के एमएन अंसारी सहायक अभियंता और रामचंद्र यादव अवर अभियंता, लोनिवि के सुनील कुमार प्रथम सहायक अभियंता, विनोद कुमार सिंह अवर अभियंता, प्रताप नारायण सिंह अवर अभियंता व अजीत सिंह अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के हरेन्द्र सिंह अवर अभियंता, विनोद पाण्डेय अवर अभियंता व राजेन्द्र प्रसाद पाल अवर अभियंता को सस्पेंड करने की संस्तुति की गयी है।
इसी प्रकार जिन अन्य अभियंताओं को निलंबित करने के लिए शासन से संस्तुति की गयी है उनमें सिंचाई विभाग के अवनीश कुमार सहायक अभियंता मूसा खंड भी शामिल हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार इन अधिकारियों ने न सिर्फ ड्यूटी की अनदेखी की बल्कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतते हुए आला अफसरों के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया। इन सभी अभियंताओं के विरुद्ध निलंबन की संस्तुति करते हुए विभागीय कार्रवाई के उद्देश्य से भी संबंधित प्रमुख सचिवों को चिट्ठी लिखी गयी है। साथ ही इन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुई है।
  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार